शेफ रणवीर बरार और साक्षी तंवर साथ मिलकर मनाएंगे बैसाखी का त्यौहार
By Outcome.c :14-04-2018 04:59

एपिक चैनल के शो त्यौहार की थाली में।
एपिक चैनल के एक शो त्यौहार की थाली की शूटिंग के दौरान साक्षी से मिलने आये उनके करीबी दोस्त और सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बरार। त्यौहार के इस माहौल में, रणवीर ने किचन में साक्षी का साथ देते हुए ष्आटे का हलवाष् तैयार किया। शो में दूसरी बार अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए रणवीर बरार ने साक्षी के किचन में रखी मसाले दानी में अपनी खास दिलचस्पी दिखाई और साक्षी से दरख्वास्त करते हुए यह भी कहा की साक्षी यह मसाला दानी उन्हें तोहफे में दें। पर साक्षी ने इस बात को यह कहकर टाल दिया की यह मसाला दानी उनके त्यौहार की थाली के किचन का एक महत्वपूर्ण अंग है। सेलिब्रिटी शेफ रणवीर के साथ साक्षी की इस मुलाकात को आप देख सकते हैं त्यौहार की थाली में सोमवार 9 अप्रैल रात 10 बजे एपिक चैनल पर और देखिये त्यौहार की थाली हर सोमवार रात 10 बजे सिर्फ एपिक चैनल पर।
Source:Agency