भोपालः ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत
By Outcome.c :13-04-2018 07:49

भोपाल। राजधानी के बागसेवनिया थाना इलाके में एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक बीती रात ट्रेन के सामने आ गया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विष्णु वर्मा पिता सेवाराम उम्र 40 वर्ष साईं बाबा नगर निवासी कल बुधवार रात करीब 9:00 बजे नारायण नगर स्थित कलारी के पास रेल पटरी पर पार कर रहा था तभी सामने से आई ट्रेन ने उसको अपनी चपेट में ले लिया जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव के टुकड़ो को बटोर कर मर्ग कायम कर जाँच शुरु कर दी है। वह मृतक खुद ट्रेन के सामने आया है या घटना है पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है।