उत्तर कोरिया : किम जोंग उन के बिना ही संसदीय बैठक का आयोजन
By Outcome.c :12-04-2018 06:56

सियोल, 12 अप्रैल (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की उपस्थिति के बगैर ही सुप्रीम पीपुल्स असेंबली (एसपीए) की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 13वीं सुप्रीम पीपुल्स असेंबली की यह छठी बैठक बुधवार को हुई। यह बैठक 27 अप्रैल को होने वाली अंतर कोरियाई सम्मेलन से पहले हुई है।
देश की सर्वाधिक उच्च विधायी संस्था एसपीए वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया (डब्ल्यूपीके) के नेता द्वारा लिए गए फैसलों को अनुमोदित करती है।
हालांकि, इस बैठक में किम जोंग उन की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है। उन्होंने 2011 में सत्ता में आने के बाद से एसपीए की नौ में से छह बैठकों में शिरकत की है।
हालांकि, इस बैठक में शिरकत कर रहे नेताओं की सूची में किम जोंग उन का नाम भी नहीं था।
Source:Agency